
4 घंटे बैठा रहा टावर पर ओर बोला सैलरी मिलने पर ही नीचे आऊंगा।
ये घटना हे जबलपुर शहर की, जबलपुर में एक ट्रक ड्राइवर शुक्रवार शाम को चढ़ा हाईटेंशन टावर पर, वहां के वासियों ने उसे टावर पर चढ़ा हुआ देखा तो उसे नीचे उतार ने की कोशिश की जब उसने वहां के लोगों की बात नहीं मानी तो माढ़ोताल थाना पुलिस ओर बिजली विभाग के अधिकारियों को सूचना दी।
बही कुछ देर बाद नगर निगम की टीटीएल मशीन ओर बिजली विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंचे। ओर बिजली विभाग से सप्लाई हो रही बिलजी को हाईटेंशन टावर तक पहुंचने से रोका, फिर उस ट्रक ड्राइवर को समझाया और नीचे उतरने के लिए गोहर लगाई। ड्राइवर के नीचे उतरे ने पर उसने बताया कि उसे सेलरी न मिलने के कारण वह गुस्सा था और गुस्से में आके उसने यह जोखिम में जल डालदी स्वयं की जान की परवाह न करते हुए हाईटेंशन टावर पर चढ़ गया। ओर ड्रामा आधी रात तक चलता रहा।
ट्रक ड्राइवर का नाम लक्ष्मण बमलेन है और उसकी उम्र लगभग 40 वर्ष के लगभग हे ओर वह व्यक्ति नगना गांव का रहने वाला हे। आखिरकार ट्रक ड्राइवर सेलरी देने का आश्वाशन दिया गया।
4 घंटे तक बिजली के टावर पर चढ़ा रहा ट्रक ड्राइवर
ट्रक ड्राइवर का कहना था कि वह जिस जगह काम करता था उसे वहां से सेलरी 11,000 रुपए मिलने थे पर उसे कोई वेतन नहीं दिया गया,इसी गुस्से में आकर उसने टावर पर चढ़गया। तभी वहां के ग्रामीण लोगों ने उसकी आवाज सुनी और इक्कठा होने लगे तभी ट्रक ड्राइवर लोगों को धमकियां देने लगा ओर बोला कि जब तक मुझे मेरा वेतन नहीं मिलेगा तब तक में नीचे नहीं आगा। फिर लोगों ने उसे आश्वाशन दिया और बोले कि तुम्हारी मांग को पूरी कर बाने की कोशिश करेंगे, तभी उसको नीचे उतरने के लिए समझाया गया।
जब वह नहीं माना तो तुरन्त पुलिस और बिजली विभाग में सूचना दी गई बिजली की सप्लाई बंद करवा दी गई और ट्रांसमीटर कंपनी के लाइनमैन उसे समझने के लिए टावर पर चढ़े लेकिन वह नीचे उतरने को तैयार नहीं हुआ
लक्ष्मण के टावर पर चढ़े होने की सूचना उसके घर पहुंची तो उसकी पत्नी और बेटा- बेटी भी वहां मौके पर पहुंच गए कई घंटों तक उसका ड्रामा चलता रहा गुस्से में आकर उसने अपना मोबाइल और चश्मा नीचे फेका और फिर उसने एक-एक करके उसने अपने कपड़े भी नीचे फेक दिए और शुक्रवार की शाम वो 4 बजे टावर पर चढ़ा और ग्रामीणों ओर सरकारी अधिकारियों द्वारा समझाते- समझाते रात 8:30 बजे नीचे उतारा।
जिस टावर पर लक्ष्मण चढ़ा हुआ था उस लाइन की बिजली घर की बिजली से 600 गुना ज्यादा करेंट होता है जहां घर की बिजली 220 वोल्ट की होती है वहीं हाईटेंशन लाइन में 1,32,000 वोल्ट करेंट होता है इतनी ताकतवर लाइन के पास दो फुट दूर से ही करेंट लग सकता है टावर में तारों को इंसुलेटर के माध्यम से सूचित किया जाता है कि जिससे युवक की जान बचाई जा सकी
जोखिम में क्यों डाली एक ट्रक ड्राइवर ने अपनी जान, क्यों चढ़ा 125 फिट ऊंचे हाईटेंशन टावर पर