रायसेन के ग्राम कोटरा में किया गया कोटरा प्रीमियर लीग का आयोजन

रायसेन न्यूज – जितना किसी मनुष्य को स्वास्थ रखने में अच्छे और पोष्टिक आहार की आवश्यकता है ! वैसे ही शारीरिक और मानसिक विकास के लिए किसी भी खेल की आवश्यकता है ! और इसी बात को ध्यान में रखते हुए इन दिनों रायसेन के ग्राम कोटरा में कोटरा प्रीमियर लीग टेनिस बाल क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन श्री अरुण बघेल, रवि बघेल, शुभम् शाक्य और रवि गुरनानी के द्वारा किया जा रहा है ! जिसमें दिनांक 27/12/2024 को युग 11 और hvc की टीम के बीच मैच खेला गया । और युग 11 ने शानदार 19 रनों से मैच में जीत हासिल की । मैन ऑफ द मैच कुलदीप को मिला। आयोजक रवि गुरनानी ने बातचीत के दौरान बताया कि इस टूर्नामेंट को कराने का उद्देश रायसेन के युवाओं को खेल के प्रति रुचि को बढ़ावा देने के साथ साथ उनके मनोरंजन के लिए किया जा रहा है । तथा समय समय पर वो ऐसे आयोजनों को करवाते रहेंगे ।

मैच देखने पहुंचे भरी मात्रा में युवा!

मैच देखने भारी मात्रा में रायसेन के युवा पहुंचे और मनोरंजन किया ! हमारे संवादाता से रायसेन निवासी श्री आकाश सक्सेना और आदित्य भिटौरिया ने बातचीत के दौरान बताया के रायसेन शहर में ऐसे आयोजन समय समय पे होते रहना चाहिए जिससे कि रायसेन शहर के युवा और नए खिलाड़ीयो का उत्साह बर्धन हो सके ! और वो खेल के प्रति अपनी रुचि को बनाए रखे !

Related Posts

ट्रम्प और पुतिन ने रूस-यूक्रेन युद्ध पर ऐतिहासिक युद्ध विराम वार्ता की: शांति की उम्मीद या सिर्फ एक और विराम?

ट्रम्प और पुतिन ने रूस-यूक्रेन युद्ध पर ऐतिहासिक युद्ध विराम वार्ता की: शांति की उम्मीद या सिर्फ एक और विराम? 20 मई, 2025 को, संयुक्त राज्य अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड…

कार्यस्थल पर मानसिक उत्पीड़न एक अदृश्य यातना

कार्यस्थल पर मानसिक उत्पीड़न: एक अदृश्य यातना जिसे अनदेखा नहीं किया जा सकता कार्यस्थल हमारे जीवन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा होता है। यहाँ हम न केवल अपनी रोज़ी-रोटी कमाते हैं,…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *