
राणा सांग पर किया विवादित बयान बुरे फसे सपा संसाद रामजी लाल , राजपूतों में बड़ा आक्रोश
नागपुर में ओरंगजेब को लेकर काफी विवाद को आक्रामक हिंसा चल ही रही थी की इसी बिच समाजवादी पार्टी के संसाद रामजी लाल सुमन ने राजपूतों के प्रतापी राजा राणा संगा पर विवादित बनाया दिया है ,संसाद रामजी ने राज्यसभा में कहा कि मुसलमानों में बाबर का डीएनए है और भारत के मुसलमान बाबर को अपना आदर्श नहीं मानते हैं वो तो मोहम्मद साहब , सूफी संतो की परंपरा को अपना आदर्श मानता हैं , रामजी ने इसके आगे कहा की बाबर को लाया कौन , बाबर को इम्ब्राहीम लोदी को हारने के लिए राणा सांगा लाया था मुस्लमान तो बाबर की ओलाद हैं और राणा सांगा के वंशज को रामजी ने गद्दार बोला हैं और रामजी यही नहीं रुके उन्होंने बाबर पर आलोचना करने से राणा सांगा पर भी आलोचना करने को कह दिया जिस पर राणा सांग और राजपूत समर्थको में भरी आक्रोश देखा जा रहा हैं जिस पर कई पार्टियों के नेताओ ने भी रामजी पर टिप्पणी की है
जिसमे कुंडा विधायक राजा भैया ने इस विवाद पर लिखा हैं की
तुष्टिकरण के चलते हमारे महानायकों को खलनायक और गद्दार कहा जा रहा है यहाँ देश में एक दुर्भाग्य की बात है की, इस पर आगे लिखा है की यह कैसी विडम्बना है की जिस ओरंगजेब ने अपने पिता को कैद किया , भाईयों की हत्या करके कुत्तों को खिला दिया ऐसे अत्याचारी और क्रूर शासक महिमामंडन किया जा रहा है और महानायकों को छोटा दिखने की होड़ में लगे हुए है |
रामजी सुमन ने सफाई देते हुए भी यही कहा की हिंदुस्तान में मुस्लमानों में बाबर का डीएनए है और राणा सांगा के बुलबे पर बाबर हिंदुस्तान में आया था |
जरा आपको राणा सांग के इतिहास की जानकारी भी दे दें
महाराणा कुम्भा के सबसे प्रसिद्ध मेवाड़ के राजा राणा सांगा थे जिन्होंने अपनी शक्ति के बल पर मेवाड़ साम्राज्य का विस्तार किया और सभी राजपूतों को एक जुट किया और दिल्ली सुल्तान इब्राहिम लोदी को खातौली व बाड़ी के युद्ध में 2 बार परास्त किया और गुजरात के सुल्तान को हराया व मेवाड़ की तरफ बढ़ने से रोक दिया | बाबर को खानवा के युद्ध में पूरी तरह से राणा ने परास्त किया और बाबर से बयाना का दुर्ग जीत लिया। वे एक शक्तिशाली शासक थे इनके शरीर पर 80 घाव थे। इनको हिंदुपत की उपाधि दी गयी थी। इतिहास में इनकी गिनती महानायक तथा वीर के रूप में की जाती हैं
राणा सांग पर समाजवादी पार्टी संसाद के बयान पर भड़की करनी सेना
समाजवादी पार्टी संसाद रामजी लाल सुमन के राणा सांग पर बयान देने पर भड़की करनी सेना , करणी सेना और राजपूतों में इस बयान से बहुत जायदा आक्रोश देखा गया है जिस पर आगरा में सुमन के आवास पर को करणी सेना ने घेरा और तोड़ फोड़ मचा दी और अपना गुस्सा जाहिर किया और गाड़ियों को भी नुकसान पहुचाया और पुलिस से भिड़ात भी की जिसमे एक इंस्पेक्टर घायल हो गया और पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा | इस लाठीचार्ज में करणी सेना के लोगो भी घायल हुए है
करणी सेना के बड़ते आक्रोश से देश भर के कई राज्यों और जिलों में भी इस बयान से भारी आक्रोश देखा जा रहा है और कई नेता ने भी इस प्रतिक्रिया पर टिप्पणी की और निंदा की है | इस पर करणी सेना राजपुत समाज ने कहा की अगर समाजवादी पार्टी संसाद रामजी लाल सुमन ने इस बयान पर माफ़ी नहीं मांगी और उनकी मान्यता रद्द नहीं की जाती तो देश भर में राजपूत समाज अखिलेश यादव और समाजवादी पार्टी के खिलाफ लामबंद हो जायेगा और इस विश्व हिन्दू परिषद ने भी इस बयान की आलोचना की थी