
वॉयस ऑनली: लंबे समय से ग्राहकों की मांग को को ध्यान में रखते हुए ट्राई में सभी टेलीकॉम कंपनियों को निर्देश दिए है के वो अपने अपने ग्राहकों के लिए वॉयस ऑनली प्लान बाजार में लाए। 23 जनवरी 2025 को ट्राई ने अपने एक आदेश में कहा के सभी टेलीकॉम कंपनियां अपने ग्राहकों को वॉयस और एस एम एस प्लान मुहैया करवाए। ट्राई का ये कदम उन ग्राहकों के हित में जो जो डाटा सर्विस का उपयोग नहीं करते है। काफी लंबे समय से ट्राई और टेलीकॉम कंपनियां वॉयस ऑनली प्लान पे बातचीत कर रही थी ट्राई का कहना है। की जो ग्राहक डाटा सर्विस का उपयोग नहीं करते उन्हें बंडल पैक के भुगतान के लिए बाध्य न किया जाए। ट्राई ने ये स्पष्ट किया कि सभी कंपनिया 7 दिनों के अंदर ही अपने नए प्लान ग्राहकों के लिए उपलब्ध करवाए।
ट्राई के नए नियम का हुआ असर।
जैसे ही ट्राई ने आदेश दिया वैसे ही एयरटेल, जियो, बी आई प्रमुख टेलीकॉम कंपनियों ने अपने नए प्लान को लॉन्च किया है। हालांकि नए प्लान के लॉन्च होते ही कंपनियों ने अपने टैरिफ ने 10 से 12 परसेंट तक का हाइक किया है। अगर जियो की बात की जाए तो जियो ने अपने वॉयस ऑनली दो नए प्लान लॉन्च किए है। जियो ने 485 , 1950 रुपए के प्लान को लॉन्च किया है। 485के प्लान में यूजर को 84 दिन की वैलेडिटी मिलेगी। वही 1950 के प्लान के साथ में यूजर को 365 दिनों की वैलेडिटी के साथ में 3600 एस एम एस के साथ में जियो सिनेमा और जियो टीवी का मुफ्त सब्सक्रिप्शन मिलेगा। वही एयरटेल ने भी दो नए प्लान बाजार में उतरे है। 499 रुपए में 84 दिन की वैलेडिटी के साथ और 1959 रुपए का प्लान 365 दिनों की वैलेडिटी के साथ में आएगा।
जियो वॉयस प्लान
जियो ने नए वॉयस प्लान बाजार में लॉन्च किए है पहला प्लान 485 रुपए का है जिसमें यूजर को 84 दिन की वैलेडिटी के साथ में अनलिमिटेड वॉयस कॉल और 1000 एस एम एस और साथ ही साथ जियो सिनेमा, जियो टीवी और जियो क्लाउड सब्सक्रिप्शन भी मिलेगा। अगर दूसरे प्लान की बात की जाए तो ये 1958 रूपए का होगा जिसकी वैलेडिटी 365 दिन की होगी। जिसमें 3600 एसएमएस भी मिलेंगे। दोनों ही प्लान सिर्फ वॉयस कॉलिंग और एसएमएस की ही सुविधा होगी। डाटा सर्विस नहीं मिलेगी।
एयरटेल वॉयस प्लान
एयरटेल ने भी नए वॉयस प्लान बाजार में लॉन्च किए है। एयरटेल के 499 के प्लान में 84 दिनों के लिए अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग के साथ में 900 एस एम एस मिलेंगे साथ ही में 3 महीने के लिए हेलो ट्यून का भी सबक्रिपक्शन मिलेगा। वही 1959 वाले प्लान में भी 365 दिनों की वैलेडिटी के साथ में 3600 एसएमएस के साथ में अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग की सुविधा मिलेगी। दोनों ही प्लान में कोई डाटा सर्विस नहीं होगी। बस हेलो ट्यून का सब्सक्रिप्शन मिलेगा।
वी आईं भी लाया नया प्लान
ट्राई के आदेश के बाद वोडाफोन आइडिया ने भी नए प्लान बाजार में लॉन्च किए है। कंपनी ने अपने ग्राहकों के लिए 1460 रुपए का सबसे सस्ता प्लान बाजार में में उतरा है इस प्लान में कस्टमर किसी भी नेटवर्क के पे अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग कर सकेंगे साथ ही 100 एस एमएस भी मिलेंगे प्लान की वैलेडिटी 270 दिनों की वैलेडिटी रहेगी।
इन नियमों में भी हुआ है बदलाव
ट्राई ने ग्राहकों के हितों को ध्यान में रखते हुए। सिम वैलेडिटी से रिलेटेड नियमों में बदलाव किया अब बिना रिचार्ज करते भी सिम 90 दिनों तक सिम कार्ड एक्टिव रहेगा। इस नियम का फायदा उन ग्राहकों को सबसे जायद होगा जो दो सिम चलते पर अपनी सेकेंडरी सिम को रिचार्ज करवाना भूल जाते है। नए नियम के अनुसार अगर आप 90 दिनों तक कोई रिचार्ज नहीं करते है। और आप के सिम में 20 से 30 रुपए का भी बैलेंस है तो कंपनी ग्राहक के मोबाइल से बैलेंस को काट के अतिरिक्त 30 दिनों की वैलेडिटी प्रदान करेगी।