

भोपाल न्यूज – मध्य प्रदेश में इन दिनों भारी बारिश और ठंड का कहर जारी है इसी को मद्देनजर रखते हुए प्रदेश शासन ने 25 दिसम्बर से लेके 6 जनवरी तक की छुट्टियां जारी कर दी है! जिससे स्कूल कॉलेज विद्यार्थियों को ठंड में किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े !
हमारे मौसम विभाग ने जताया है पानी गिरने के साथ साथ ओले वृष्टि के आसार नजर आए है साथ ही शीत लहर का भी भीषण प्रकोप देखने को मिल रहा है जिससे जनता जनार्दन को भी भीषण ठंड का सामना करना पड़ रहा है साथ ही मे इस मौसम का कहर किसानों पर भी पड़ रहा है जिससे उनको खेती एवं किसानी मे नुकसान का सामना करना पड़ सकता है फसलों को भी नुकसान उठाना पड़ सकता है जिससे किसानों को फसलों की लगत निकलना हुआ मुश्किल ।बाजार में हुई सब्जियों के दामों में गिरावट जिससे किसान हुए परेशान किसानों को लगत के अनुसार सब्जियों सही दम नहीं मिल पा रहे हैं वर्तमान स्थिति यह है कि लगत निकलना मुश्किल हो रहा है किसानों बताया है कि अक्टूबर माह में सब्जियों के दाम काफी अच्छे मिले थे। नवंबर माह में सब्जियों के दामों में गिरावट शुरू हो गई। दिसंबर माह में ठंड शुरू होते ही सब्जियों के दामों में गिरावट आई है जिससे उन्हें घट हो रहा है वाले कुछ दिनों तक होगी भारी भरकम वर्षा भीषण ठंड से बेहाल कई राज्य पंजाब, दिल्ली, हिमाचलप्रदेश, उत्तरप्रदेश, जम्मूकश्मीर, मध्यप्रदेश आदि राज्यों मे अलर्ट किए छुट्टियों का फरमान जारी किए
पंजाब – चंडीगढ़ पंजाब मे मौसम का पारा 7•2 डिग्री है
हिमाचलप्रदेश – हिमाचल के पहाड़ों से बर्फीली हवाएं आएगी मौसम की जानकारी के अनुसार नए साल के एक दिन पहले ताजा बर्फबारी नहीं होगी अभी गिरी बर्फ नहीं पिघलेगी पहाड़ों की बर्फीली हवा से मध्य भारत ठिठुरेगा
उत्तरप्रदेश–उत्तरप्रदेश मे 5•6 डिग्री है उत्तरप्रदेश में ठंड का कहर के कारण 4 जिलों मे छुट्टी ,40 से ज्यादा जनपदों में बरसात ओले बिजली गिरने के अलर्ट जारी
मध्यप्रदेश –मध्यप्रदेश मे बारिश और ओलावृष्टि के बाद ठंड का कहर शुरू नए साल पर कंपकपाने बाली ठंड का कहर मध्यप्रदेश का तापमान 5 डिग्री के नीचे जताया जा रहा है
साल खत्म होने के पहले मौसम ने फिजा भी बदली! मावठे से प्रदेश के अधिकांश जिले भीगे भोपाल में शुक्रवार आधी रात से रिमझिम बारिश होती रही दूसरे दिन भी ऐसा ही मौसम देख गया है भोपाल मे पुराने शहर के कुछ इलाकों में ओले भी गिरे प्रदेश के 95 शहर–कस्बों मे बारिश हुई 15 जिलों मे ओले भी गिरे ! मौसम विभाग के अनुसार , 31 दिसंबर और नए साल को शुरुआत कड़ाके की ठंड हो सकती है!
मौसम मे आगे क्या : भोपाल में हल्की बारिश संभव
मौसम विभाग ने बताया हे कि भोपाल सहित कुछ इलाकों में तेज बारिश हवा चलने ओर हल्की बारिश होने कि संभावना है कई जिलों मे कोहरे का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है
इन जिलों मे गिरे ओले – उज्जैन, रतलाम, बड़वानी, मंदसौर, खरगोन, श्योपुर, मुरैना, भिंड, शिवपुरी, विदिशा, रायसेन, सागर, पांढुर्णा, छतरपुर, टीकमगढ़
इन छुट्टियों के दौरान क्या कर सकते है छात्र –
यह शीतकालीन अवकाश छात्रों के लिए केवल आराम करने का नहीं बल्कि यह उनके शारीरिक और मानसिक स्वास्थ के लिए लाभकारी होगा और अवकाश के दौरान अपनी सेहत का ध्यान रखें खेलकूद मे भी भाग लेते रहे
31 दिसम्बर महीने की सबसे ठंडी कहर भरी रात
इस महीने की आखरी रात ने तो ऐसा माहौल बना दिया कि मानो जैसे अब सुबह का सूरज निकलेगा की नहीं गरम चाय की चुस्कियां भी ठंडी सी लग रही है सड़कों पर पर ऐसा कहर छा रहा था कि मानो सामने कुछ हे ही नहीं कोहार में धुएं के अलावा कुछ और नजर ही नहीं आ रहा है सड़के सुनसान पड़ी हुई हैं ठंड से ठिठुरते हुए जानवर भी अपने लिए गरम जगह ढूंढने निकल पड़े साथ ही सारा वातावरण भी इस प्रकार शांत है जैसे कुछ हे ही नहीं ।
पेड़ पौधों पर पड़ी बर्फ की कतार
मौसम का अनुमान कहता है कि 2024 की आखरी रात का माहौल इस तरह ठंडा है कि हमें यह मौसम शिमला,कुल्लुमनली का अनुभव करा रहा है सारा पर्यावरण इस तरह से ठंडा हो चुका है कि ठंड से पेड़ पौधों की पत्तियां सिकुड़ने लगी ओस की बूंदे जमीन पर गिरने से जमीन,सड़के गीली नजर आ रही हैं साथ ही नदी,तालाबों में से ओस का कहर धुआं बनकर निकलता हुआ वायुमंडल में थमा सा नजर आ रहा है 31 दिसंबर की रात के कोहरे से हम आने वाले महीने के 15 दिनों का अनुमान लगा सकते हैं अब देखते हे कि 2025 हमारे वातावरण के लिए क्या नई सौगात लाता हे
अचानक से हुआ मौसम में परिवर्तन मौसम ने बदली करवट मौसम में हुआ सुधार सूरज की किरणों ने दी लोगो को ठंड के कहर से राहत। मौसम में नर्मी,गर्मी बनी हुई है दिन में गर्म ओर रात के मौसम में नमी बनी हुई है यह नमी लोगो के स्वास्थ पर बुरा प्रभाव डाल रही है।